Law / Legal

अवैध नियुक्ति पर 9 नवंबर को होगी सुनवाई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: झारखंड विधानसभा में हुई अवैध नियुक्ति की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर आज गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।इस दौरान विधानसभा की ओर से उपस्थित अधिवक्ता अनिल कुमार ने कोर्ट को बताया कि जस्टिस विक्रमादित्य कमिटी की रिपोर्ट मांगने के लिए एस जे मुखोपाध्याय कमिटी को पत्र लिखा गया है।कमिटी की रिपोर्ट मिलने के बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा।इसके बाद झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 9 नवंबर की तारीख निर्धारित कर दी।

Related Posts