Law / Legal

सीएम की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर अब 13 अक्टूबर यानि कल सुनवाई होगी। बुधवार को हुई सुनवाई में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट से कहा गया कि ना तो यह आपराधिक मामला है और ना ही मेरे खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है, इस लिहाज से ईडी का समन सही नहीं है। इतना ही नहीं ईडी ने सीएम सोरेन को अपराधी के रूप में बुलाया है या ग्वाह के रूप में यह भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में इस याचिका को रद्द कर देना चाहिए। अधिवक्ता पी चिदंबरम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में एक पूनर्विचार याचिका दायर है। ऐसे में उसके निष्पादन होने के बाद ही हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई करनी चाहिए।

Related Posts