घर में मिला विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप* *रेस्क्यू करने पहुंचे प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुराना चाईबासा (हवाई अड्डे के पास) में गुरूवार की सुबह करीब आठ बजे अचानक एक घर में बड़े आकार का अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। पहले तो लोग भयभीत होकर भागने लगे। फिर पता चला कि अजगर साँप विषैले नहीं होते हैं, तो सबों ने मिलकर अजगर को रेस्क्यू करने की सोची। फिर खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को फोन से बुलाया गया। उनके आने के बाद ग्रामीणों ने अजगर को घर के अंदर से रेस्क्यू किया। इस दौरान अजगर को देखने के लिये भीड़ इकट्ठी हो गयी। सिद्धार्थ होनहागा ने तत्काल वन विभाग तथा मुफ्फसिल थाना को भी सूचित कर दिया। ताकि वन विभाग आकर अजगर को फिर से जंगल में छोड़ सके। सिद्धार्थ होनहागा ने बताया कि अजगर ने किसी जीव को नुकसान नहीं पहुंचाया था। फिलहाल अजगर ग्रामीणों की कस्टडी में है। वन विभाग आकर ले जायेगा।उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि अजगर भी एक जीव है और जीवों को भी हमारी तरह ही जीने का पूरा हक है। इसलिये उन्हें नुकसान न पहुंचाएं।