Crime

झारखंड में भी शराब घोटाले का सीबीआई करेगी जांच 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: प्रदेश में मनरेगा, अवैध खनन, टेंडर कमीशन और जमीन घोटाले के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले की भी जांच शुरू कर दी है। इससे अनेक कदवार सफ़ेद पोशों के फंसने की संभावना है। दरअसल, झारखंड आबकारी विभाग को होलोग्राम की सप्लाई करने वाली कंपनी मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सेक्युरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (पीएचएसएफ) छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में आरोपी है। वहीं जिस छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड (सीएसएमसीएल) के प्रबंध निदेशक एपी त्रिपाठी को झारखंड में नई उत्पाद नीति के लिए सलाहकार बनाया गया था, उनके विरुद्ध ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में छत्तीसगढ़ ईडी ने 30 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Related Posts