Crime

टाटा नगर रेलवे स्टेशन के पास अनियंत्रित वाहन ने अनेकों वाहनों में मारी टक्कर, चार जख्मी,चालक गिरफ्तार 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत टाटा नगर रेलवे स्टेशन व संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास उस समय अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब एक एलपीटी 409 अनियंत्रित हो गई और कई वाहनों में टक्कर मार दी।इस घटना में चार लोग घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि एलपीटी टेल्को से गम्हरिया के तरफ जा रही थी।रेलवे ओवरब्रिज से उतरने के दौरान एलपीटी वाहन अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक से लेकर कई ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए। कई लोगों ने वाहनों से कूद कर अपनी जान बचाई, इस दौरान साकची से पोटका के तरफ जा रहे महिला शिक्षा कर्मियों से भरा ऑटो भी चपेट में आ गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।हालांकि राहगीरों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एलपीटी चालक को हिरासत में लेकर थाने चली गई।

घायल लोगों ने घटना के संबंध में बताया कि अनियंत्रित एलपीटी गाड़ी ने अनियंत्रित होकर अनेकों वाहनों में मारी दी। जिसकी वजह से चार लोग घायल हो गए। पुलिस जवान अशोक प्रसाद ने बताया कि अनियंत्रित 409 की वजह से यह घटना घटी है। जिसमें दो से तीन लोग घायल हैं। बाइक से लेकर ऑटो तक को अपनी चपेट में ले लिया है।उन्होंने बताया कि फिलहाल चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts