Regional

द विजन पब्लिक स्कूल के संस्थापक ने निर्धन छात्र अनमोल कुमार को लिया गोद

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

*झारखंड:चतरा जिला स्थित इटखोरी अवस्थित द विजन पब्लिक स्कूल के संस्थापक नीरज सिन्हा ने ग्राम हलमता पहुंचकर स्वर्गीय उमेश राणा जिनकी मृत्यु कुछ दिन पूर्व एक सड़क हादसे में हो गई। नीरज सिन्हा ने सुपुत्र अनमोल कुमार को गोद लिया और परिजनों को समझाया की चिंता न करें आप अपने बच्चे को रोज स्कूल भेजे, विद्यालय आपके बच्चे कि कक्षा 10 तक की पढ़ाई मुफ्त में प्रदान करेगा। अभी अनमोल कुमार हमारे विद्यालय द विजन पब्लिक स्कूल में यू केजी का छात्र है। परिजनों को समझाते हुए उन्होंने कहा की शिक्षा गरीब आदमी का सबसे ताकतवर हथियार है और हमारी हमेशा से कोशिश है की ये हथियार हर उस एक हाथ तक पहुंचे जो आर्थिक सामाजिक और राजनैतिक रूप से कमजोर है शोषित है हमारी कोशिश है की हमारे विद्यालय से जुड़ा हर परिवार। हर एक बच्चा कम से कम ये सुरक्षित जरूर महसूस करे की कोई भी आपदा विपदा में उसकी पढ़ाई तो बाधित नहीं होगी हम एक प्राइवेट स्कूल जरूर चला रहे हैं। जहां निशुल्क जैसा कुछ भी नहीं होता। लेकिन हम एक इंसान भी है जो सुख दुख समझते महसूस करते हैं ,इसलिए आज हम आप सब के बीच। इस बच्चे की कक्षा दस तक की निशुल्क शिक्षा हम अपने विद्यालय द विजन पब्लिक स्कूल में प्रदान करेंगे ये विश्वास दिलाते हैं ।

Related Posts