धनबाद में चोरों ने हनुमान मंदिर को बनाया निशाना, उड़ा ले गए चांदी की मूर्ति समेत हजारों का समान
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक रोड स्थित हनुमान मंदिर से बीती रात चोरों ने राधा कृष्ण की चांदी की प्रतिमा, हनुमान जी का मुकुट और दान पात्र में रखे रुपए सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। इसकी जानकारी पूजा करने के लिए आए मंदिर के पुजारी को सुबह 5:00 बजे हुई है, जिसके बाद उन्होंने लिखित शिकायत थाने में की है।इस घटना से भक्तों में आक्रोश है।
हनुमान मंदिर के पुजारी शालिग्राम तिवारी ने बताया कि सुबह 5:00 बजे के करीब वह मंदिर पहुंचे।उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। हनुमान जी के प्रतिमा के ऊपर लगे छतरी, उनके मुकुट, 4 कंगन, दान पेटी और राधा कृष्ण के चांदी की प्रतिमा नहीं है। चोरों ने लगभग 40 से 50 हजार के कीमती समान चुरा लिया है
। जानकारी होने के बाद मंदिर के पुजारी ने इसकी लिखित शिकायत बैंक मोड़ थाना को दी है।
वहीं युवा संगठन मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि रात में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखें दान पेटी चांदी की छतरी मुकुट के साथ-साथ अन्य कीमती सामान चुरा ले गए हैं और यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और भविष्य में ऐसी वारदात ना हो इस पर अंकुश लगाया जाए।