Crime

ईचागढ़ पुलिस ने पच्चीस बोरा गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ पुलिस द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर नागासोरेन के पास एक 16 चक्का ट्रक से 25 बोरा गांजा जप्त कर लिया। वहीं ट्रक चालक सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी गौरव मिश्रा पुलिस वल के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली जा रहा एक 16 चक्का ट्रक को रोककर पूछताछ किया गया, जिससे कुछ तस्कर ट्रक से छलांग लगाकर भागने लगा। भागने के दौरान पुलिस पिछा करते चालक सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक की तलाशी लेने पर 25 बोरा गांजा जप्त किया गया। पुलिस ट्रक को भी जप्त कर मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि जप्त गांजा ओड़िशा से तस्करी कर ले जाया जा रहा था। तलाशी के दौरान पकड़ा गया।

Related Posts