जमशेदपुर में फिलिस्तीन के समर्थन में मुस्लिमों ने किया प्रदर्शन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर में जुम्मा के नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया। उन्होंने स्लोगन लिखे बैनर लिए अपना विरोध किया।
विरोध के दौरान फखरुद्दीन अंसारी ने कहा कि इजरायल 70 वर्ष से फिलिस्तीन पर ज़ुल्म कर रहा है।मजिस्जद अक्सा मुस्लिमों का है।वह मुस्लिम का मस्जिद अव्बत मुकद्दस है। जहां हमारे हुजूर ने नमाज अदा की थी।अक्सा मस्जिद के वजूद के लिए पूरे विश्व के मुस्लिम एकजुट होकर आवाज उठा रहे हैं। इसलिए वे लोग भी आज फिलिस्तीन का समर्थन और अक्सा मस्जिद के वजूद के लिए व इजरायल का विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।