Uncategorized

झामुमो ने लिया लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में प० सिंहभूम जिला को फिर पूरी तरह से भाजपामुक्त बनाने का संकल्प*  न्यूज़ लहर संवाददाता

*झामुमो ने लिया लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में प० सिंहभूम जिला को फिर पूरी तरह से भाजपामुक्त बनाने का संकल्प*

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में आज सनसाईन रेस्टोरेंट, डोबरोसाई चाईबासा में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अध्यक्षता में सम्पन्न झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति के बैठक में झामुमो कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में प० सिंहभूम जिला को फिर पूरी तरह से भाजपामुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए जिला में आगामी 30 नवम्बर 2023 तक सदस्यता अभियान के निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लेने के साथ ही जिला में वर्ग संगठनों का पूर्ण विस्तार करने तथा पंचायत एवं बूथ कमिटियों का गठन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और राज्य सरकार के विरुद्ध भाजपा एवं केन्द्र सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे षड्यंत्र का पर्दाफाश करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता गांव की ओर कूच करेंगे बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है । जिला में अनेक प्रभावशाली सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता लेकर सक्रिय रूप से पार्टी से जुड़ने की इच्छा जताई है इस सम्बन्ध में उन्होंने जिला समिति को लिखित आवेदन भी दिया है जिला कोर कमेटी की आगामी बैठक में उस पर निर्णय लेते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा । बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सचिव जोबा माझी ने कहा कि संगठन के बल पर ही सिंहभूम को भाजपामुक्त बनाया जा सकता है । राज्य में फिर से हेमन्त सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ पार्टी कार्यकर्ता ग्राम एवं बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को अधिक से अधिक सक्रिय और मजबूत बनाने पर कार्यकर्ता फोकस करें । जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव ने कहा कि 2024 में हर चुनौती का सामना करने के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें और सदस्यता अभियान तथा जिला से लेकर पंचायत एवं बूथ स्तर तक संगठन विस्तार के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा करने का काम करें । बैठक में केन्द्रीय सचिव सह कैबिनेट मंत्री जोबा माझी, जिला अध्यक्ष विधायक सुखराम उरांव, जिला सचिव सोनाराम देवगम, झारखंड आन्दोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, राहुल आदित्य, दीपक कुमार प्रधान, दिनेश चन्द्र महतो, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, जिला संगठन सचिव रंजीत यादव, चम्बरु जामुदा, मथुरा कोडांकेल, मानाराम कुदादा, जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिरका, प्रदीप कुमार महतो, अजय कच्छप, विनय प्रधान, डोमा मिंज, केन्द्रीय सदस्य मोनिका बोयपाई, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंकु, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोमबारी बहान्दा, सचिव सुमित्रा सिंकु, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष निसार हुसैन, सचिव मो० मोजाहिद, वुद्धिजीवी मोर्चा जिलाध्यक्ष कैसर परवेज, व्यवसायी मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गुप्ता, सचिव सारिक रजा, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सनातन पिंगुवा, सचिव राजेश मुंडा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेम मुंडरी, क्रीड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्जुन बानरा, दलित शोषित पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष जगमोहन महाराणा, कला संस्कृति मोर्चा जिलाध्यक्ष मदन बोदरा, जिला अन्तर्गत सभी प्रखंड/नगर समिति के अध्यक्ष व सचिव समेत जिला कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related Posts