नक्सलियों की साजिश नाकाम, तीन आईईडी और स्पाइक होल बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। जिले के अति नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी गांव के पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाये गये तीन आईईडी और स्पाइक होल बरामद किया है।
आईईडी को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया। नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। ज्ञात हो कि कोल्हान के जंगल में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा समेत कई बड़े नक्सली सक्रिय हैं।सुरक्षाबलों द्वारा बीते 11 जनवरी से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
नक्सलियों ने अपने बचाव के लिए अनेक स्थानों पर आईईडी मांइस लगा रखा है। सर्च के दौरान बरामद हो रहे हैं।