Crime

पुनैदा जंगल में अवैध शराब भढ्ढी ध्वस्त

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर अवैध शराब भढ्ढी को ध्वस्त कर दिया।

इस दौरान साठ लीटर अवैध शराब और शराब बनाने का सामना बरामद किया है।इस संबंध में बताया जा रहा है कि अधीक्षक उत्पाद सरायकेला खरसावा श्रीमती विमला लकड़ा के निर्देशानुसार उत्पाद दल एवम संबंधित थाना के द्वारा संयुक्त रूप से खरसावां थाना अंतर्गत पुनैदा जंगल, रामपुर आदि में छापामारी कर अवैध शराब भट्ठी को धवस्थ किया गया इस दौरान 1000kg जावा महुआ तथा 60 लीटर चूलाई शराब बरामद कर संबंधित भट्टी संचालक के विरुद्ध उत्पाद वाद दर्ज हेतू आवश्यक कार्यवाही की गई।

Related Posts