राजनगर में मेरी माटी मेरा देश के तहत धूमधाम से निकली भाजपा कलश यात्रा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित राजनगर प्रखण्ड के विभिन्न गांव से भाजपा द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा सुरूवत सहदेव महतो चौक से पदयात्रा कर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण तक पहुंचे । राजनगर के भाजपा प्रखण्ड कमेटी पूर्व पश्चिम एवं कमेटी के अध्यक्षों के नेतृत्व में भाजपाइयों ने प्रभारी अनंतराम टुडू, कूबेर कांत साडंगी को कलश की पवित्र मिट्टी को सौंपा। इस मौके पर अनन्त राम टुडू ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपना सर्वत्र बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों की याद कर उनका सम्मान करना है , उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है, सभी जगह का मिट्टी संग्रह कर जिले के माध्यम से प्रदेश और राजधानी दिल्ली भेजा जाएगा। वहां बना रहे अमृत वाटिका में इस मिट्टी का उपयोग होगा ।
इस मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अनंतराम टुडू ,कूबेर कांत साडंगी , राजनगर के पश्चिम भाग के अध्यक्ष नारायण महतो , राजनगर के पूर्वी भाग के अध्यक्ष – खिरोद महतो , उपाध्यक्ष रवि महतो , मंडल अध्यक्ष हरे कृष्ण , महामंत्री अनंत साहू , उज्जल मोदक , सुभाष महतो भुवनेश्वर महतो ,अर्जुन महतो महावीर महतो , शक्तिपद महतो पप्पू ज्योतिषी , शंकर महतो , बीजू ज्योतिषी , राजनगर भाजपा के मीडिया प्रभारी नुनु राम महतो , नेहरू युवा केंद्र संगठन स्वयंसेवक प्रहलाद महतो एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे ।