Sports

साउथ अफ्रीका का धमाल, ऑस्ट्रेलिया को मिली लगातार दूसरी शिकस्त

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

यूपी:ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार झेली।साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को लखनऊ में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया।इस मैच में साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन बनाए जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट हो गई।

 

312 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।उसे पहला ही झटका मिचेल मार्श (7) के रूप में मार्को यानसेन ने दिया।यानसेन ने पारी के छठे ओवर में मार्श को तेंबा बावुमा के हाथों कैच कराया।इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम महज 65 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई।डेविड वॉर्नर ने 13, स्टीव स्मिथ ने 19, विकेटकीपर जोश इंगलिस ने 5 और ग्लेन मैक्सवेल 3 ही रन का योगदान दे सके।

 

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका मार्कस स्टॉयनिस (5) के रूप में लगा, जिन्हें कागिसो रबाडा ने शिकार बनाया

। हालांकि इस पर विवाद भी हुआ लेकिन थर्ड अंपायर के फैसले के बाद स्टॉयनिस को लौटना पड़ा।इसके बाद मार्नस लाबुशेन (46) ने मिचेल स्टार्क (27) के साथ 7वें विकेट के लिए 69 रन जोड़े।इस पार्टनरशिप को मार्को यानसेन ने स्टार्क को विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच कराके तोड़ा। फिर लाबुशेन भी 35वें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौट गए। उन्हें केशव महाराज की गेंद पर तेंबा बावुमा ने कैच किया। लाबुशेन ने 74 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 46 रन बनाए।

इससे पहले साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर क्विंटन डि कॉक ने शतक जड़ा।ओपनिंग को उतरे डि कॉक ने 90 गेंदों में शतक जमाया।उन्होंने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया।डि कॉक 106 गेंदों पर 109 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के जड़े।इसी के साथ उन्होंने कई कीर्तिमान हासिल किए।उनके अलावा ऐडन मार्कराम 56 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड, कप्तान पैट कमिंस और एडम जम्पा को 1-1 विकेट मिला।

Related Posts