National

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की सुरक्षा को बढ़ाकर ‘Z’ श्रेणी कर दिया गया है*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है।उन्हें Y की जगह अब Z कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जाएगी।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को जयशंकर (68) की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का आदेश दिया है। इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दे रही थी।इसके तहत हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहती थी। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की तरफ से मिली रिपोर्ट के बाद जयशंकर को Z सिक्योरिटी दी गई है।

 

15 कमांडो हमेशा रहेंगे साथ

 

सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब सीआरपीएफ Z कैटेगरी की सुरक्षा देगी और इसके तहत करीब 22 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे शिफ्ट में उनके साथ रहेंगे। सीआरपीएफ की वाईआईपी सुरक्षा फिलहाल 176 लोगों को मिली हुई है, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की तरफ से मिली रिपोर्ट के बाद जयशंकर को Z सिक्योरिटी दी गई है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय देश के वीआईपी लोगों पर खतरों को लेकर नियमित बैठकें करता है।MHA की हालिया बैठक के दौरान जयशंकर की जान को खतरा बताया गया था।

Related Posts