Crime

बूढ़ा पहाड़ के लाटू जंगल से 9 सिलिंडर बम बरामद 

  • न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लातेहार में जिला में पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस ने बूढ़ा पहाड़ के लाटू जंगल से 9 सिलिंडर बम बरामद किया है।किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर सिलिंडर बम जंगल में माओवादियों ने छिपा रखा था। आशंका जताई जा रही है कि सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की फिराक में नक्सली थी।

 

 

 

बूढ़ा पहाड़ जंगल में प्लांट किया था बम

 

पुलीस को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों द्वारा लाटू के जंगल में सिलेंडर बम छिपाकर कर रखा गया है। इसके बाद झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ व जिला पुलिस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। फिर जंगल में छापेमारी की गई तो सिलेंडर बम बरामद कर लिया गया है। बरामद बम में ढाई-ढाई किलो के सात सिलेंडर बम, एक टिफिन बम व एक चेक बोल बम शामिल है, जिसे सीआरपीएफ की बम निरोधक टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

Related Posts