लौह अयस्क खान गुवा के एचआरडी सेंटर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संपन्न

आयोजित प्रशिक्षण का लाभ क्षेत्र में होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने में लाभकारी सिद्ध होगा -श्रीमंत नारायण पंडा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
संत जॉन एम्बुलेंस क्योंझर चैप्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए लौह अयस्क खान गुवा के एचआरडी सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सेल मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर व सेल गुवा महाप्रबंधक खान एसपी दास के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार किया गया ।
समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि झारखंड ग्रुप आफ माइन्स के महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा एवं सेल गुआ महाप्रबंधकद दीपक प्रकाश कर रहे थे । गुआ के एचआरडी भवन में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में करीब सेल गुवा के 30 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया ।कार्यक्रम का संचालन सेल गुवा उप प्रबंधक अनिल कुमार एवं किरीबुरू से आए झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के खनन विभाग सहायक महाप्रबंधक रथिन विश्वास रहे थे ।
मुख्य अतिथि झारखंड ग्रुप आफ माइन्स के महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा ने कहा कि
आयोजित प्रशिक्षण का लाभ क्षेत्र में होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने में लाभकारी सिद्ध होगा ।साथ ही श्रमिक जागरूक हो दुर्घटनाओं से अपने आप का बचाव कर सकेंगे ।समारोह मेंप्राथमिक उपचार प्रशिक्षण के महत्व को बताया गया। प्राथमिक उपचार को कार्य क्षेत्र में अत्यंत उपयोगी बताया गया।साथ ही बताया कि फर्स्ट एड जीवन को सुरक्षित करता है ।खदान क्षेत्र के 30 लोगों प्रशिक्षण चरणबद्ध तरीके से दिया गया । मुख्य प्रशिक्षक सेंट जॉन एंबुलेंस के डॉ रतिकांत नाथ के द्वारा बेसिक फस्ट एड, के कोर्स की जानकारी दी गई।आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेल कर्मियों में विशेष उत्साह एवं हर्ष देखा गया ।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डीजीएम अनिल कुमार ने कहा कि आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमसे सेल कर्मियों को बहुत सारी जानकारी मिली है । प्रत्येक श्रमिक प्रशिक्षण से लाभान्वित हो माइंस क्षेत्र में सरक्षा प्रहरी के रूप में सफलतापूर्वक कार्य कर सकेंगे ।