Education

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में स्कूल आफ इंजीनियरिंग के द्वारा ‘श्रीनाथ संगम 2023’ फ्रेशर्स डे का आयोजन हुआ 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में स्कूल आफ इंजीनियरिंग के द्वारा ‘श्रीनाथ संगम 2023’ फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभांरभ कुलाधिलाधि सुखदेव महतो, प्रबंधन की सदस्या श्रीमती अनीता महतो, डीन एडमिनिस्ट्रेशन जे राजेश के साथ अन्य सहायक प्राध्यापकों ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में नए और पुराने विद्यार्थियों के द्वारा कई रंगारंग और मनमोहन कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई । फ्रेशर छात्र-छात्राओं के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया छात्र-छात्राओं को कई चरणों में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिला जिससे चुनकर मिस्टर फ्रेशर्स तनवीर सिंह, मिस फ्रेशर सकीना खातून चुनी गई । इसके अतिरिक्त अन्य कई उपाधि भी छात्र छात्राओ को दिए गए। निर्णायको के रूप में इनफार्मेशन एवं टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे तथा श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन की सहायक प्राध्यापक रचना रश्मि उपस्थित थी । इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए स्कूल आफ इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से नए और पुराने छात्रों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनता है जो दोनों के लिए अच्छा होता है।

Related Posts