Law / Legal

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार 18 अक्टूबर को जिले में मनाया जाएगा हरा कार्ड चावल वितरण उत्सव दिवस

 

 

*राज्य सरकार द्वारा संचालित झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत हरा राशन कार्डधारियों को मिलेगा नि:शुल्क चावल पैकेट*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिला में 18.10.2023 को हरा कार्ड चावल वितरण उत्सव दिवस मनाया जायेगा । इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा संचालित झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत हरा राशन कार्डधारियों को माह मार्च, 2023 के लिए चावल का वितरण किया जाएगा ।

सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में माह मार्च, 2023 के लिए पात्रता रखने वाले सभी हरा राशनकार्डधारियों को चावल का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। इस हेतु जिले के आपूर्ति पदाधिकारी / पणन पदाधिकारी एवं सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा सभी हरा राशनकार्डधारियों से अपील किया गया है कि वे दिनांक 18.10.2023 को अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकान में जाकर माह मार्च, 2023 का चावल का पैकेट निःशुल्क प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

Related Posts