Regional

आदिवासी भूमिज मंच द्वारा पांच पांच युवाओं को जोड़ने का लिया संकल्प

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में आदिवासी भूमिज युवा मंच पोटका की बैठक तेंतला मे मोनिका सिंह की अध्यक्षता मे रविवार को किया गया।इस बैठक मे पोटका के विभिन्न क्षेत्र के काफी संख्या मे युवाओं ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं के संख्या अधिक रही।मौके पर समाज के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चरचा किया गया, जिसके तहत संगठन को मजबूत करने के लिये आदिवासी भूमिज युवा मंच मे प्रत्येक गांव से पांच-पांच सक्रिय युवा को जोड़ने का निर्णय लिया गया, जो युवा लगातार संगठन के साथ संपर्क मे रहकर गांव के हित मे काम करेंगे, जिसमे मुख्य रूप से गांव के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं स्वोरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रहेगा। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र मे भी मंच मदद करेगा, जिससे की समाज के युवा अच्छा पढ़े और आगे बढ़े।मंच की ओर से बीच-बीच मे इवेंट एवं कैरियर कॉउसेलिंग का आयोजन किया जायेगा। सुदूरवर्ती क्षेत्र मे स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का भी आयोजन कराया जायेगा। ग्रामसभा मे युवाओं की भागीदारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इसी को लेकर आदिवासी भूमिज युवा मंच की अगामी बैठक तेंतलापोड़ा पंचायत के हीतबासा गांव मे 29 अक्तूबर रविवार को आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी क्षेत्र के युवा को उपस्थित होने की अपील किया गया। बैठक मे मुख्य रूप से उपप्रमुख उर्मिला सामाद, पंसस मंजु सरदार, सचिव संजय सरदार, कोषाध्यक्ष जयंती सरदार, कमला सरदार, मनोरंजन सरदार, नरेश सिंह, बिहारी लाल सरदार, सिनी सरदार, प्रीयंका सिंह, अमलीका सिंह, बंदनी सिंह, मिताली सरदार, सोनामनी सरदार, संतला सरदार, सुमन सरदार, सविता सरदार, शोभा सरदार, अनीमा सिंह, रीना सिंह, आरती सिंह, नेहा सिंह, पूजा सिंह, रिंकी सिंह, गीता सिंह, सविता सरदार, तुलसाबती सरदार, प्रभास सरदार, रविंद्र सरदार, अर्जुन सरदार, दिनेश सरदार, अबिन सरदार, नरेंद्र सरदार आदि उपस्थित थे।

Related Posts