Education

चाकुलिया में गुरु श्रेष्ठ समारोह में सम्मानित किए गए 13 उत्कृष्ट शिक्षक*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित नगर भवन में रविवार को नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में गुरुश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों के 13 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक किरण कुमारी पासी उपस्थित हुईं। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि किरण कुमार पासी, विधायक सह सोसाइटी के संरक्षक समीर कुमार मोहंती समेत अन्य अतिथियों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।

 

शिक्षकों का सम्मान जरूरी:विधायक समीर मोहंती

मुख्य अतिथि किरण कुमारी पासी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य होते हैं और शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माता होते हैं।शिक्षक ही शिक्षा का दीप जलाकर मनुष्य को अंधकार से प्रकाश में लाते हैं।चाकुलिया के अलावे अन्य प्रखंडों में भी ऐसे समारोह आयोजित कर विभाग द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।समारोह को विधायक समीर कुमार महंती और सेवा निवृत शिक्षक मनिंद्रनाथ पलीत ने भी संबोधित किया।

 

इन्हें सम्मानित किया गया

 

समारोह में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेजुरिया के शिक्षक शिव शंकर पोलाई को किरण कुमारी पासी ने गुरुश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया उन्हें 25000 रुपए, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिए गए।इनके अलावे यूएमएस मधुपुर के शिक्षक सुनील कुमार बेरा, एमएस मुटुरखाम के शिक्षक साधु चरण मंगराज, एमएस चांदूआ के शिक्षक धीरेंद्र नाथ बास्के, एमएस मुटुरखाम के शिक्षक सजल कांति बनर्जी, यूएचएस लोधाशोली के शिक्षक भुदेब शंकर नायक, यूएचएस केरुकोचा के शिक्षक संजीव कुमार घोष, यूएमएस टुकदा के शिक्षक प्रद्युत दे, एमएस दक्षिणशोल के शिक्षक लोकेश नाथ साधु, पीएस धाधिका के शिक्षक अजीत कुमार पॉल, पीएस धाधिका के शिक्षक शिव शंकर देहुरी, पीएस पड़ाशिया के शिक्षक सुकेश मुखर्जी और यू एम एस नाकदोहा के शिक्षक पार्थ सारथी कुइला को ”परमगुरु” सम्मान से सम्मानित किया गया। इन्हें 5000 – 5000 रुपए, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

*समारोह में उपस्थित थे*

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बेरेलिया, चाकुलिया प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बहरागोड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, निशु कुमारी, बीस सूत्री के अध्यक्ष साहेब राम मांडी,बहरागोड़ा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा,रासबिहारी साव,मदन मन्ना, गौतम दास, समीर दास,बिशु ओझा,राजा बारीक,मिथुन कर, सुभदीप दास, प्रणव बेरा,राहुल महतो,गौतम शर्मा, विशाल बारीक, प्रणव बेरा, असित कुमार मिश्रा, गणेश प्रसाद रुंगटा,मनोज गोप, समेत अनेक लोग उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख धनंजय करुणामय ने किया। समारोह में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेजुरिया की छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Related Posts