environment

दिल्ली, NCR, हरियाणा में भूकंप के झटके,लोग घर छोड़कर बाहर भागे

न्यूज़ लहर संवाददाता
दिल्ली: रविवार को NCR में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप आया है। वहीं हरियाणा के कई हिस्सों में झटके महसूस किये गए है। भूकंप का केंद्र बिंदु फरीदाबाद बताया जा रहा है। गहराई 10 किलोमीटर है और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 बताया गया है।
बता दें कि दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं।
भूकंप की तीव्रता इतनी जोरदार थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके ,3 अक्टूबर को लगे थे। उसे दौरान भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल था।

Related Posts