Crime

हत्या के आरोपी और अपने घर पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार, पिस्तौल और गोली बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित डोबो ओपी के ग्राम कमारगोडा निवासी सूरज कालिंदी हत्याकांड में शामिल विजय तिर्की को मानगो चेपा पूल के पास से गिरफ्तार किया है।वह वारीस कालोनी निवासी हैं। उसके पास से लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया है। वही अपने में फायरिंग करने वाले बरकत गद्दी को भी गिरफ्तार किया है।उस पर आरोप है कि उसने मां से झगड़ा करने के बाद घर में फायरिंग की थी। पुलिस के अनुसार 24 मार्च में सूरज कालिंदी की गोली मारकर हत्या की गई थी। सूरज कालिंदी और बिष्णु महतो के बीच जमीन को लेकर विवाद था। जिसके कारण बंधुगोड़ा निवासी जयद्रथ माहतो,कमारगोड़ा निवासी विष्णु महतो, तमोलिया के संतोष गोप और राकेश गौरी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।इन सभी को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अब बिजया तिर्की को गिरफ्तार किया गया है।

Related Posts