मानगो में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा, लाखों रुपए के नकली शराब बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो पुलिस ने छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस ने जवाहर नगर रोड नंबर 17 स्थित पेट्रोल पंप के पीछे छापेमारी की और लाखों रुपए के नकली शराब को जब्त किया।मौके से भारी मात्रा में शराब बनाने में उपयोग होने वाले स्प्रिट, शराब की खाली बोतलें, ढक्कन और स्टीकर भी बरामद किया गया है। जब्त शराब की बाजार में कीमत लाख रुपये बताई जा रही है। छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने वाले भाग गए हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है।