नवरात्र पर महिलाओं ने की कलश स्थापना, की मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
गुवा रामनगर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में नवरात्र प्रारंभ के साथ ही महिलाओं ने कलश स्थापना की। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई । इस दौरान सुबह 11 बजे मंदिर के पुजारी मलय पाणिग्राही ने पूरे विधि विधान के साथ कलश की स्थापना की। वहीं कई महिलाओं ने अपने घरों में कलश स्थापना कर मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान महिलाएं 9 दिनों तक अन्न ग्रहण नहीं करेगी। सिर्फ एक टाइम फलाहार करके मां दुर्गा देवी के नौ रूपों की पूजा की जाएगी। कलश स्थापना के नौवें दिन नौ कन्याओं का पूजन कर तथा चुनरी ओढ़ाकर भोजन कराई जाएगी। ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि की पूजा अर्चना नौ कन्याओं का पूजन करने के पश्चात ही यह पूजा सफल होती है। इस दौरान दुर्गा पूजा पंडाल स्थित काफी संख्या में महिलाओं ने नवरात्रि कलश स्थापना कर पूजा अर्चना की गई ।पुजारी मलय पाणिग्राही ने बताया कि
नवरात्रि का प्रमुख महत्व यह है कि इस अवसर पर मां दुर्गा की पूजा की जाती है, जो हिन्दू धर्म में शक्ति की प्रतीक हैं। यह नौ दिनों तक विभिन्न रूपों में उनकी पूजा की जाती है और उनके दिव्य आराधना के माध्यम से शक्ति की प्राप्ति का अवसर प्राप्त होता है। मौके पर गोविन्द पाठक,गौतम पाठक राजकुमार झा,पाठक राहुल, मल्लिक, नरेश दास एवं निर्मल जीत सिंह व अन्य को पूजोत्सव की व्यवस्था में देखा गया। इस अवसर पर समाजसेवी ने गोविन्द पाठक ने बताया कि इस बार का पंडाल भी पिछले वर्ष की तुलना में भव्य एवं आकर्षण होगा । साथ ही गुवा के लोगों के बीच यादगार छवि बनाने में सफल रहेगा |