Regional

सोनारी में शांति समिति के लोगों ने की मां दुर्गा की पूजा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में उपकार संघ सोनारी कमल चौक द्वारा श्री श्री शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा का अयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह पूजा का 15 वां वर्ष है।इस बार 13 ज्योति कलश स्थापना के साथ प्रथम दिन माँ शैल पुत्री की पूजा पूरे विधि विधान किया गया।
इस मौके पर सोनाली थाना शांति समिति के सेकेट्री सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू , आदित्यपुर के समाजसेवी रणवीर सिंह, राजद के प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता के द्वारा ज्योत प्रज्वलित कार्यक्रम किया गया । वही
अध्यक्ष बसंत साहू , सचिव सतपाल साहू , पंडित सुरेश शर्मा , नरेश बर्मा , कन्हैया यादव, नरेश शर्मा, उमाशंकर शर्मा,हेमंंत साहू ,कन्हैया यादव, बांटी साहू एवं सद्स्य गण शामिल थे।

Related Posts