Crime

उलीडीह से ब्राउन शुगर बेचने वाले चार गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के उलीडीह पुलिस ने मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।उनके पास से 35 पुड़िया ब्राउन शुगर और4540 रुपए बरामद किया गया है।जिसका वजन 68.33 ग्राम है।

पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर शंकोसाई रोड़ नंबर चार खड़िया बस्ती के सुरज गुप्ता के दुकान के बगल में स्थित चारदीवारी के अंदर छापेमारी की गई। यहां से खड़िया बस्ती निवासी शुभम टुबीड, उलीडीह रोड़ नंबर चार के अर्जुन शर्मा,छोटू शर्मा और एक अन्य को पकड़ा गया। उनकी तलाशी लेने पर 35पुडिया ब्राउन शुगर और4540 रूपए बरामद किया गया। उनसे पुलिस पुछताछ में लगी है कि वे ब्राउन शुगर कहां से लाए हैं। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Posts