Regional

अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत , 8 से 10 लोगों की फंसाने का अंदेशा,मचा हड़कंप 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:धनबाद के निरसा के ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग के बंद खदान में सोमवार की सुबह अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

 

बताया जाता है कि रोजाना की तरह सोमवार कि अहले सुबह भी 12 से 14 की संख्या में मजदूर खनन करने के लिए कापासारा आउटसोर्सिंग पहुंचे।जैसे ही उन लोगों ने कुआंनुमा अवैध माइंस में खनन करना शुरू किया, खदान के बगल में ही अवस्थित गरम खाद नामक तालाब का सारा पानी आउटसोर्सिंग में जाने लगा, जिससे चाल धंस गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और दो शव को किसी तरह निकाला। वहीं अभी आठ से दस लोगों के दबे जोन की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना पर भाजपा नेता प्रदीप बाउरी, झामुमो नेत्री लक्खी देवी पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली।

लोगों ने आरोप लगाया कि आए दिन हो रही इस तरह की घटना का पूरा जिम्मेदार ECL प्रबंधक है।प्रबंधक की लापरवाही के कारण पिछले 5 माह से कापासारा आउटसोर्सिंग बंद पड़ा है। ना कोई सुरक्षा ना हीं इसे चालू करने की कोई व्यवस्था है।

Related Posts