Crime

असामाजिकतत्वों ने टोल फाटक तोड़ कर कर्मीयों की पिटाई, पुलिस जांच में जुटी 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: हजारीबाग जिले के नगमा स्थित टोल फाटक पर आये दिनों मार पीट होना आम बात हो गई है। ऐसे ही घटना बीती रात नगमा टोल फाटक पर लगभग 9-10 बजे के बीचे एक काले रंग की स्कॉर्पियो जिसका नंबर JH 01DY8055 में 5-6 लोग सवार थे,उन्होने नगमा टोल कर्मीयों के द्वारा लाइन नंबर 16 में जब रोका गया, तो उन्होने उतर कर टोल गेट के फाटक तोड़ दिया। साथ ही टोल कर्मीयों की पिटाई की।

टॉल प्रबंधक विनोद कुमार सिंह पिता सरनाम सिंह ग्राम सुथरिया जिला मथुरा निवासी जो टोल पर कार्यरत थे उन्होने भी समझाने की कोशिश की तो उनके साथ भी गाली गलौज एवं हाथा पाई हुई। उसके बाद उन्होने ने कोर्रा थाना क़ो सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।जिसे उन्हे देख सभी आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर भाग गये। इस बाबत टोल प्रबंधन ने कोर्रा थाना में लिखित शिकायत की गई है। सदर डीएसपी से आर पी भारत ने कहा कि उस स्कॉर्पियो के नंबर की जांच कर की जो भी टॉल के सीसी कैमरे में जारही है।जो लोगों सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है उन्हे चिन्हित कर कानूनी कारवाई की जायेगी ,ताकी दुबारा में इस तरह की घटना क़ो कोई भी अंजाम ना दे।

Related Posts