World

बांग्लादेश के वरिष्ठ आनंदमार्गी परिमल दादा आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से गदरा आनंद मार्ग जागृति में सम्मानित किए गए

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से गदरा आनंद मार्ग जागृति में बांग्लादेश के वरिष्ठ आनंदमार्गी भारत देश के विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम में वह भाग लेने के लिए भारत आए हैं, जमशेदपुर गदरा आनंद मार्ग जागृति में परिमल दादा को आनंद मार्ग के रीजनल सेक्रेटरी आचार्य नवरुणानंद अवधूत एवं जमशेदपुर के भूक्ति प्रधान सुधीर आनंद ने माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।


आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आनंद मार्ग जागृति में विभिन्न तरह के सेवा मूलक कार्यों एवं मनुष्य के आध्यात्मिक विकास के लिए किए जा रहे। विभिन्न तरह के आध्यात्मिक प्रगति के प्रयासों की सराहना करते हुए परिमल दादा ने कहा कि भारत देश में जो भी जन्म लेते हैं वह सभी बहुत ही भाग्यवान लोग हैं, क्योंकि यह धरती आध्यात्मिक भाव से उत्प्रोत है बहुत भाग्यवान लोग का ऐसी धरती पर जन्म होता है।लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने जीवन के इस बहुमूल्य समय को बर्बाद ना होने दे ।भगवान शिव ,भगवान कृष्ण एवं भगवान श्री श्री आनंदमूर्ति जी के बताए गए तंत्र आधारित आध्यात्मिक तंत्र योग साधना को करने का प्रयास कर अपने मन को परम पद में लीन कर परमचेतन सत्ता की अनुभूति करें।यही आनंद का पथ है।आनंद मार्ग प्रचारक संघ में इस साधना पद्धति को बताने की प्रक्रिया है जो निशुल्क है।

Related Posts