Regional

बहरागोड़ा से जमशेदपुर के लिए निकला मुंडा – मानकी समाज अधिकार पदयात्रा 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बहरागोड़ा के बिनापानी स्टेडियम से मुंडा – मानकी समाज की अधिकार पदयात्रा का शुभारंभ हुआ।जो 18अक्टूबर को जमशेदपुर पहुंचेगा।

इस कार्यक्रम में डॉक्टर सुनीता अतिथि के रूप में पहुंचकर सभा को संबोधन किया तथा आदिवासी समाज के मांगों को पूरा करने के लिए उन्होंने कहा मैं पूरी तरह से इस अधिकार पदयात्रा का समर्थन करती हूँ । जल्द से जल्द सरकार इनकी मांगों को पुरा करना चाहिए। डॉ सुनीता अतिथि के रूप में अधिकार पदयात्रा का प्रारंभ गणमान्य अतिथियों के संग झंडा दिखाकर किया । इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में झारखंड के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार सारंगी, पद्मा श्री सम्मानित प्रोफेसर जानुम सिंह सोय , पूर्व मंत्री देवेंद्र चंम्पीया, हो समाज के महासचिव यदुनाथ टुइ का के साथ डॉ सुनीता ने इस पदयात्रा को सफल बनाने के लिए तथा किसी तरह का मेडिकल इमरजेंसी में सहयोग करने की बातें भी कहीं, उन्होंने अपने तरफ से फर्स्ट एड किट एवं ओआरएस बांटी।आज से 15 अक्टूबर से अधिकार पदयात्रा प्रारंभ बहरागोड़ा बिना पानी स्टेडियम से उपयुक्त कार्यालय जमशेदपुर तक रहेगा । यह रैली 18 अक्टूबर तक चलेगी । इस रैली का मुख्य उद्देश्य मुंडा मानकी समाज का सात सूत्री मांगे हैं । जिनका प्रथम मांग हो , मुंडारी , कुरुख , संथाली भाषा को झारखंड का प्रथम राजभाषा बनाया जाए । भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में हो, मुंडारी भूमिज , कुरुख, भाषा को शामिल किया जाए । इसके अलावा मानकी, मुंडा डाकुआ, सरदार ,नाईक, देहूरि, पहान आदि को सम्मान राशि सरकार अभिलंब दे । मौके पर मुंडा मानकी समाज के अध्यक्ष रोशन पूर्ति जी, एवं सचिव के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीगण के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Related Posts