Regional

गुवा के डीवीसी कॉलोनी में पहुंचा दो हाथी, बागान तोड़कर लगे केले पेड़ को खा गया, लोगों में भय का माहौल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा के डीवीसी कॉलोनी में आज सोमवार सुबह 3 बजे दो हाथी डीवीसी कॉलोनी में रहने वाले स्थानीय नागरिक धरणीधर त्रिपाठी के बागन में घुसकर बागन में लगाए गए केले के पेड़ को खा गया। घर वालों ने आवाज सुनकर जाग गए। और उसे भगाने के लिए मशाल जलाकर एवं पटाखा फोड़कर दोनों हाथी को भगाया गया। जहां हाथी वहां से भाग कर डीवीसी कॉलोनी के बगल सेल के द्वारा बनाया गया चेक डैम में दोनों हाथी ने लगभग आधे घंटे तक पानी के साथ जमकर खेलते रहे। उसके बाद दोनों हाथी जंगल के रास्ते छोटानागरा की ओर चले गए। तुरंत ही इसकी सूचना गुवा वन विभाग को दी गई। वन विभाग के टीम ने डीवीसी कॉलोनी पहुंचकर जंगल से भटके हाथियों की जांच की। और कहा कि हाथी दिखने पर उसके सामने न जाए। मसाला या पटाखे फोड़ कर हाथी को भगाया जा सकता है और साथ ही हाथी दिखने पर तुरंत ही वन विभाग को सूचित करें। हाथियों के आने से डीवीसी कॉलोनी में रहने वाले ग्रामीणों में भय का माहौल छाया हुआ है।

Related Posts