झारखंड प्रदेश पान ताँती स्वांसी कल्याण समिति की ओर से चलाया गया शिक्षा जागरुक अभियान और पत्राचार अभियान*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में झारखंड प्रदेश पान ताँती स्वांसी कल्याण समिति की ओर से शिक्षा जागरुक अभियान और पत्राचार अभियान की तहत सदर प्रखंड के नरसंडा ग्राम में छोटे छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु कॉपी, पेन, पेनसिल बितरण करते हुये प्रदेश महासचिव बिजय कुमार दास ने कहा कि बिना शिक्षा के समाज का विकास सम्भव नहीं है। अगर हमारे समाज को अनुसूचित जाति का लाभ मिल भी जाता है तो इसका लाभ लेने के लिए हमें शिक्षित होना होगा तभी हम नौकरी या फिर अन्य क्षेत्र में इसका लाभ ले सकते हैं, इसके लिए पहले हमें शिक्षित होना होगा। समाज के बच्चों को शिक्षा जरुरी है। इसलिए बच्चों को स्कूल भेजे। उन्होंने समाज के लोगों से अपील किया की जल्द से जल्द समस्या का समाधान हेतु पत्रचार आन्दोलन को शुरु करे । जिसमे प्रत्येक समाज के लोग पत्र के माध्यम से तांती कहे जाने वाले पान जाति को अनुसूचित जाति का लाभ हेतु मुख्यमंत्री से मांग करेगें। इस अवसर पर अध्यक्ष निर्मल बागती, नगर उपाध्यक्ष दुर्योधन पान, सुनील मलुवा, देवेन्द पान और ताँती बुनकर कल्याण समिति परशुडीह के अध्यक्ष मंगल पात्रो ने भी अपना विचार रखे।