Crime

रंगदारी नहीं मिलने से नाराज असामाजिक तत्वों ने मिक्सर मशीन में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस..

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चतरा जिला में रंगदारी नहीं मिलने से नाराज असामाजिक तत्वों ने मिक्सर मशीन में आग लगा दी। घटना वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर-जोरी मुख्यपथ पर स्थित टंकु होसिल गांव की है। डीएमएफटी योजना के तहत 45 लख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में मिक्सर मशीन लगा था।इस घटना को दो अज्ञात लोगों ने अंजाम देने की बात कही जा रही है। घटना के दौरान अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट पर मजदूरों को कमरे में बंद कर गाड़ी में आग लगा दी। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।आग लगी की घटना में मिक्सर मशीन आंशिक रूप से हुआ क्षतिग्रस्त हुआ है ।इस घटना को अंजाम देने वाले नक्सली या असामाजिक तत्वों की करतूत है इसकी जांच में पुलिस पड़ताल में जुटी गई। पूर्व में भी असमाजिक तत्वों ने निर्माण कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया था।

Related Posts