Crime

अस्पताल के तीसरे तल्ला से महिला मरीज ने कूदकर दी जान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पुरुलिया रोड स्थित सदर हॉस्पिटल के तीसरे तल्ले से महिला कूद गई। इससे उसकी मौत हो गई।यह घटना मंगलवार की सुबह हुई है।महिला ने आत्महत्या के नियत से हॉस्पिटल के तीसरे तल्ले से कूद गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा महिला को गंभीर हालत में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है।स्थिति को देखते हुए महिला को रिम्स रेफर कर दिया है।जहां उसकी मौत हो गई है।बताया जाता है कि महिला का सदर अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में इलाज चल रहा था।पारिवारिक विवाद की वजह से सदर अस्पताल में इलाजरत महिला तीसरी मंजिल से कूद गई। जिसमें वो गंभीर रूप से चोटिल हो गई।सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ए खेतान ने बताया कि पिछले कई दिनों से महिला अस्पताल में भर्ती थी और आज उसका ऑपरेशन होने वाला था।बताया जाता है कि महिला के ऊपर से छलांग लगाने के कारण सिर में गम्भीर चोट लगी थी।

Related Posts