Crime

डैम से पांच छात्रों के शव निकाले गए, सीएम ने जताया दुख

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:हजारीबाग के इचाक प्रखंड अंतर्गत लोटवा डैम में नहाने गए 6 छात्रों की मौत हो गई। उनमें से छह छात्रों का शव डैम से बाहर निकाल लिया गया है।इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुःख व्यक्त किए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को हर संभव मदद करने का आदेश दिया है।

बताया जा रहा है कि हजारीबाग शहर के मटवारी स्थित लॉज में रहकर ये बच्चे पढ़ाई करते थे। लोटवा डैम में एक बजे के करीब यह घटना घटी। नहाने के लिए सात साथी लॉज से गए थे डैम, जिसमे एक जिंदा है।बाकी की मौत हो गई। प्रशासन के गोताखोरों ने अबतक 5 बच्चे का शव निकाला लिया है, जबकि 1 की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे माउंट एग्माउंट स्कूल में 12 कक्षा में पढ़ते थे। डूबने वालों में रजनीश पांडे, सुमीत कुमार, मयंक सिंह, प्रवीण गोप, ईशान सिंह और एक अन्य शामिल है।

Related Posts