Crime

इनामी नक्सली चंदवा से गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लातेहार के चंदवा से झारखंड पुलिस और एनआईए का मोस्टवांटेड नक्सली अघनु गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।चंदवा थाना और क्यूआरटी की संयुक्त कार्रवाई में लातेहार पुलिस को यह सफलता मिली हैं। फिलहाल अघनु गंझू को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही हैं।
लातेहार पुलिस अघनु गंझू की निशानदेही पर जंगल में सर्च अभियान भी चला सकती हैं, ताकि हथियारों और कारतूसों का जखीरा मिल सकें।

झारखंड पुलिस ने 5, एनआईए ने 3 लाख रखा था इनाम
बताया जाता है कि अघनु गंझू झारखंड पुलिस और एनआईए की लिस्ट में मोस्टवांटेड में आता था। झारखंड पुलिस ने 5 लाख, तो एनआईए ने 3 लाख का इनाम रखा था।

Related Posts