महिलाओं को डायन कहना बंद करो के नारे के साथ गुंजा पूरा गांव…. एकल एवं विधवा महिला को डायन कह कर प्रताड़ित किया जा रहा था समिति की महिलाओं ने लोगों को किया जागरूक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पोटका प्रखंड अंतर्गत पोड़ाडीह पंचायत के पोड़ाडीह की महिलाओं ने समाज कल्याण महिला सशक्तिकरण समिति को गाँव की रासमनी पुराण द्वारा सूचना दी की गांव की एकल एवं विधवा महिलाओं को गांव के कुछ लोगों द्वारा डायन कह कर पुकारा जा रहा है। डायन कहकर कई तरह के भाषा का प्रयोग कर प्रताड़ित किया जा रहा है |
इस मामले को लेकर महिला समिति ने गंभीरता से लिया । महिला समिति की महिलाओं ने गांव में बैठक कर ग्राम प्रधान के साथ लोगों को जागरूक किया गया। पूरे गांव में महिलाओं के सहयोग से रैली निकाल कर एकल महिला एवं विधवा महिला को डायन कहना बंद करें कि नारे के साथ गूंजता रहा। जिन लोगों द्वारा महिलाओं को डायन कहा जा रहा था | उन्हें समझाया गया ,बताया गया कि यह कानूनन अपराध है | यदि आप ऐसा करते हैं तो आप दंड के भागीदार बन सकते हैं | गु़डभंगा गांव में डायन प्रथा के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष देवी कुमारी भूमिज, उपसचिव गीता हेंब्रम, कोषाध्यक्ष जेमा सिंह, लेखपाल माधुरी राणा एवं समिति के अन्य मेंबर तथा ग्राम प्रधान आदि सुदूर ग्रामीण उपस्थित थे।