Crime

पुलिस को पूरे शहर का परिक्रमा कराने के बाद बोलेरो सवार सोनारी वृंदावन अपार्टमेंट में गाड़ी छोड़कर भागे,पुलिस ने गाड़ी किया जप्त

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर में पुलिस का फर्जी स्टीकर लगाकर घूमने वाले बोलोरो गाड़ी सवार दो अपराधियों को पकड़ने के लिए चार थाना की पुलिस, पीसीआर वैन और टाइगर मोबाइल के जवान शहर में भाग दौड़ करते रहे। अंततः पुलिस ने सोनारी वृंदावन अपार्टमेंट में बेलोरो सवार अपराधियों को घेर लिया। यहां अपराधी बोलोरो गाड़ी छोड़कर भाग गए।वहीं पुलिस ने बोलेरो जब किया है और उनके तलाश अभियान में जुड़ गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो को रोकने का प्रयास किया, तो बोलेरो पर सवार लोग गाड़ी लेकर भागने लगे। तब पुलिस को यह शक हुआ कि गाड़ी में अपराधी बैठे हैं।इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई।फिर क्या था चार थाना के पुलिस कर्मी,चार पीसीआर वैन और टाइगर मोबाइल इस बोलेरो का पीछा करने लगे। लेकिन अपराधी पुलिस को चकमा देते रहे और पूरे शहर का भ्रमण कराते रहे । अंततः सोनारी थाना के वृंदावन अपार्टमेंट में बेलोरो सवार घुस गए ।उधर अपार्टमेंट में गाड़ी लगाकर सभी अपराधी फरार हो गए।हालांकि पीछा करते हुए पुलिस वृंदावन अपार्टमेंट पहुंची लेकिन अपराधी फरार हो चुके थे। वहीं पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है।

Related Posts