सड़क हादसे में छात्रा की मौत से नाराज़ लोगों ने हरवे-हथियार के साथ थाना घेरा, मुआवजा की मांग
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित कांड्रा में ट्यूशन जा रही 14 वर्षीया छात्रा सुमित्रा मार्डी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है ।आक्रोशित लोगों ने हरवे-हथियार के साथ कांड्रा थाने के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया । इससे सड़क जाम हो गया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सड़क हादसों में लगातार लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन मौन है।वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
लोगों ने बताया कि उक्त मार्ग पर टोल वसूली की जाती है, मगर सुविधा के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है। ट्रैफिक पुलिस स्थानीय लोगों को ही परेशान करती है।जबकि बड़ी- बड़ी गाड़ियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाता है।आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर थाने में डटे हुए हैं। हालांकि दुर्घटना के बाद पुलिस ने हाईवा जब्त कर लिया है।