Regional

वेक्टर बॉर्न डिजीज संबंधित एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक संपन्न

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में आज सदर अस्पताल स्थित कांफ्रेंस हॉल में वेक्टर बॉर्न डिजीज संबंधित एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक का सिविल सर्जन, पश्चिमी सिंहभूम डा साहिर पॉल एवम जिला भी0 बी0 डी0
पदाधिकारी डां. मीना कालुंडिया की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस समीक्षात्मक बैठक में जिला अंतर्गत सभी 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के वीबीडी इंचार्ज, एम टी एस, एसआई, पीरामल, सीनी, WHO संस्था के सुपरवाइजर्स ने भाग लिया।
मुख्य रूप से मलेरिया से संबंधित प्रखंडवार समीक्षा की गई, जिसमें स्वास्थ्य उपकेंद्र वार ज्वर से पीड़ित तथा संभावित मलेरिया रोगियों की रक्त जांच किया गया, कितने मलेरिया पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि और रेडिकल उपचार किया गया। सभी पैरामीटर के अनुसार समीक्षा की गई।
सिविल सर्जन ने गोइलकेरा, सोनुआ, बाराजामदा, टोंटो और मनोहरपुर में अत्यधिक मलेरिया धनात्मक रोगियों की पुष्टि होने पर चिंता जताई, उन्होंने कहा की सभी प्रखंड के प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी को आदेशित किया की पॉजिटिव रोगियों की संबंधित ग्राम की सहिया, एएनएम, एमपीडब्ल्यू द्वारा फॉलोअप सुनिचित करें तथा लगातार छेत्र में निगरानी कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ सभी गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चो को विशेष रूप से निरंतर प्रत्येक एएनसी सेशन के दौरान पारा चेक द्वारा मलेरिया की जांच और पूर्ण उपचार करें। छेत्र में जागरूकता कार्यक्रम में तेजी लाएं, इसमें स्वयं सेवी संस्था के लोगों को विशेष रूप से ग्राम सभा, विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम किया जाना है।
उन्होंने कहा की मलेरिया के कारण स्थिति गंभीर होने पर संबंधित एएनएम, एमपीडब्ल्यू , सहिया शीघ्र ही उसे संबंधित सा0 स्वा 0 केंद्र0 अस्पताल में रेफर करें, यदि जांच, उपचार के अभाव में मलेरिया के कारण किसी की मृत्यु होती है सीधे संबंधित ग्राम की सहिया, एएनएम, एमपीडब्ल्यू अथवा सी0 एच 0 ओ0 जिम्मेदार होंगे।
डा मीना कालुंडिया ने कहा की 19 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक सभी प्रखंड अंतर्गत मलेरिया जोखिम स्वास्थ्य उपकेंद्रों में ग्रामवार घर घर फीवर सर्वे संबंधित सहिया द्वारा किया जाना है, सभी बुखार पीड़ित रोगियों की जांच, पूर्ण उपचार प्रशिक्चित सहिया द्वारा किया जाना है, इसकी निगरानी तथा निरीक्षण एएनएम, एमपीडब्ल्यू द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिए माइक्रोप्लान कल तक जमा करने का आदेश दिया गया है।
पीरामल संस्था के कोऑर्डिनेटर और एएनएम, एमपीडब्ल्यू,सहिया, को आदेशित किया गया है की अपने छेत्र के सभी लिंफोडेमा, हाइड्रोसील के लाइन लिस्ट को अपडेट करते हुए ऑपरेशन हेतु सभी योग्य हाइड्रोसील की सूची प्रस्तुत करें ताकि दुर्गा पूजा के बाद सदर हॉस्पिटल में कैंप मोड में सभी का ऑपरेशन किया जा सके।
इसके अतिरिक्त डेंगू से संबंधित निगरानी, रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करने की बात कही गई।
इस समीक्षात्मक बैठक में मुख्य रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा सोमालिया घोष उपस्थित थे।
साथ में मलेरिया सलाहकार शशि भूषण महतो, एपिडेमियोलॉजिस अजमत अजीम, भी बी डी स्पेशलिस्ट निरंजन कुमार, भी बी डी तकनीकी प्रवेछक अहसन फारूक,डीपीएम मलेरिया सौरव गांगुली (सीनी संस्था से) उपस्थित थे।

Related Posts