अनुमंडल पदाधिकारी ने किया पूजा पंडाल समितियां को निर्देशित
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा पंडाल समिति के संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि अगामी दूर्गा पूजा 2023 के अवसर पर इस वर्ष काफी भीड़-भाड़ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।अतः इस अवसर पर विधि-व्यवस्था को सुचारू ढंग से सम्पादन हेतु सभी पंडालों में निम्न व्यवस्था होना अनिवार्य किया जाता हैं:-
सभी पूजा पंडालों में एक अस्थायी मंच बनाया जाएगा जिसमें प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं तैनात पुलिस बल के बैठने हेतु पर्याप्त जगह एवं कुर्सियाँ होनी चाहिए तथा PUBLIC ADDRESS हेतू साउण्ड सिस्टम भी उपलब्ध रहना चाहिए। पूजा पंडाल के संचालक CCTV का अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि आवश्यकत होने पर CCTV VIDEO RECODRDING देखा जा सके।
पूजा पंडाल अग्निशामक यंत्र का अधिष्ठापन कराना एवं चार-पाँच वाल्टी बालू रखना सुनिश्चित करंगें ताकि आकस्मिकता के दौरान त्वरित उपयोग किया जा सके। पूजा पंडाल में आकस्मिक चिकित्सा हेतू FIRST AD BOX रखना तथा यदि संभव हो तो GUEST DOCTOR की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। पूजा पंडालों में अनिवार्य रूप से FLEX लगाना सुनिश्चित करेंगें जिसमें SDO SDPO, BDO, CO थाना प्रभारी, FIRE OFFICER, ELECTRITED OFFICER. CONTROL ROOM का नम्बर एवं अपने 10 VOLUNTEAR का नाम एवं नम्बर अंकित रहेगा ताकि आवश्यकतानुसार कोई भी इनसे संम्पर्क कर सके।
साथ ही ANIT DRUG CAMPAIGN के तहत कोई POSTER / प्रचार सामग्री का DISPLAY करना सुनिश्चित करेगे, ताकि लोग इससे जागरूक हो सके।
सभी पूजा पंडालों में ENTRY एवं EXIT अलग-अलग रखेगें, ताकि अत्याधिक भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। पूजा पंडालों के आस-पास स्वच्छता का अधिक ध्यान रखेगें पर्याप्त मात्रा में DUSTIBIN रखना सुनिश्चित करेगे।पूजा उपरांत मूर्ति विसर्जन अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से ही अनिवार्यता करना सुनिश्चित करेंगे। मूर्ति विसर्जन संध्या 9:00 बजे तक कराना सुनिश्चित करेगें। सभी पूजा पंडालों में DJ अथवा अत्याधिक ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करेगें। पूजा कमिटी क्रमबद्ध तरीके से प्रतिमा के दर्शन हेतु स्वयंसेवी प्रतिनियुक्त करेंगे। बास के बेरिकेटिंग के माध्यम से महिला / पुरूष के लिये अलग-अलग कतार लगवाना सुनिश्चित करेंगे। बिजली कनेक्शन पर एमसीवी लगवाना तथा नंगी तारों पर टेप लगवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी पूजा पंडालों में प्लास्टिक एवं थर्मोकोल का उपयोग वर्जित रहेगा।पूजा पंडालों पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पूजा समिति अपना स्वयंसेवी अनिवार्य रूप से प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।पूजा पंडालों पर किसी तरह का पटाखा फोडना वर्जित रहेगा। पूजा पंडालों पर वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था होना चाहिए। पूजा पंडाल के संचालको को निर्देश दिया जाता है कि उपरोक्त निदेशों का अनुपालन प्रतिवेदन जल्द से जल्द थाना / SDO OFFICE में जमा करना सुनिश्चित करेगें। अन्यथा अनुपालन अप्राप्त रहने पर वैधानिक कार्रवाई हेतु प्रशासन स्वतंत्र होगा।
अतः आप सभी से अपेक्षित सहयोग की कामनाओं सहित सबों को दूर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।