Regional

जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर, आनंदपुर रेल मंत्रालय को दिया धन्यवाद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में कोरोना काल के बाद से मनोहरपुर स्टेशन में जहाँ पैसेंजर ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन बंद कर दी गई थी। जिससे मनोहरपुर एवं आनंदपुर के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।क्योंकि जिला मुख्यालय एवम् पढने लिखने वाले छात्र छात्राओं कों सुबह में जाने एवं शाम को आने के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं था।इसके लिए जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर के तत्वाधान में जिला परिषद,प्रमुख, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,वार्ड,मेंबर, मुंडा एवं प्रमुख नागरिकों द्वारा मिलकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें 5000 से भी ज्यादा हस्ताक्षर कॉपी रेलवे राज्यमंत्री एवम् रेलवे के उच्च अधिकारी को जनहित संघर्ष मोर्चा के सदस्यों द्वारा दिया गया था और समस्याओं से अवगत भी कराया गया और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्दी आप लोगों का समस्या का निवारण किया जाएगा। इसी कड़ी में आज अखबार के माध्यम से पता चला कि हमारी मांगे पूर्ण हुई।बस अब ट्रेन का इंतजार है। इसलिए तमाम जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर के साथियों के तरफ से केंद्र सरकार को धन्यवाद देती है। मौके पर मुखिया सुशीला सवैया, पचांयत समिति सुदर्शन नायक, झापा के महेन्द्र जामुदा, सुनिल लुगुन, सुशील तिग्गा, नितेश कुमार महतो,राजा राम खलखो इत्यादि थे।

Related Posts