Crime

लोटवा डैम में नहाने के दौरान डूबे सभी छात्रों का शव बरामद,एक अस्पताल में भर्ती

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: हजारीबाग जिले में नहाने के
दौरान 6 छात्र डैम में डूब गए थे ।उन सभी का शव बरामद कर लिया गया है।
घटना इचाक थाना क्षेत्र के हजारीबाग नेशनल पार्क के पास का है । बताया जा रहा है कि कुल 7 दोस्त एक साथ नहाने के लिए लोटवा डैम गए हुए थे। जिसमें से 6 दोस्त अचानक डैम में डूब गए। एक दोस्त को डूबने से बच गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डैम में डूबे सभी छहों बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया गया है।बता दें डूबने के बाद लगातार बच्चों की तलाश की जा रही थी, पहले तीन बच्चों के शव को बाहर निकाला गया था। उसके बाद 5 और कुछ देर में छठां बच्चा का शव डैम से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार, स्कूल से निकलने के बाद 7 दोस्त डैम में नहाने के लिए गए थे जिसमें से 6 बच्चे डूब गए, सभी दोस्त थे और वे 12वीं कक्षा के स्टूडेंट थे। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों की काफी खोजबीन की जिसके बाद सभी के शव को डैम से बाहर निकाला गया। मृतकों में सुमित कुमार, शिवसागर, इसान सिह, प्रवीण यादव और मयंक कुमार शामिल हैं, वहीं एक छात्र सोनू कुमार किसी तरह तैर कर बाहर निकल गया था ।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी छात्र प्लस टू के छात्र हैं, जो हजारीबाग के माउंट एग्माउंट स्कूल में पढ़ते थे।सात छात्र अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले, लेकिन स्कूल नहीं जाकर हजारीबाग से लगभग 30 किलोमीटर दूर नहाने के उद्देश्य से लोटवा डैम पहुंच गए। नहाने के दौरान सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए थे।

Related Posts