एस० आर० रूंगटा बी-डिविजन लीग, 2023-24 एकतरफा मुकाबले में गोप एंड सिंह क्लब विजयी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे एस० आर० रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा की टीम ने एकतरफा मुकाबले में लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को 136 रनों के भारी अंतर से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। इस प्रकार अपने ग्रुप लीग के दो मैच हारकर लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर की टीम प्रतियोगिता से लगभग बाहर हो चुकी है। इस टीम का अंतिम लीग मैच 15 नबंवर को स्टूडेंट क्लब चाईबासा से निर्धारित है।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में पांच विकेट खोकर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस टीम की ओर से जतीन भारद्वाज ने सात चौकों की मदद से 45 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहा। अन्य बल्लेबाजों में कप्तान धीरज कुमार ने चार चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 44 रन, शोभित मिश्रा ने 35, करण ने 31, एन एम राहुल ने 21नाबाद तथा प्रकाश डांगील ने 20 रनों का योगदान दिया। लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से शुभम ओझा, सागर कुमार, अमृत कश्यप तथा प्रेम कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर की पूरी टीम 22 ओवर में मात्र 64 रन पर ढेर हो गई। सम्राट अभिषेक ने 19 तथा प्रिंस यादव ने 13 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। गोप एवं सिंह क्लब की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी विक्की राज चौधरी ने की जिसने 22 रन देकर पाँच बल्लेबाजों को चलता किया। कप्तान धीरज कुमार ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने पाँच ओवर के स्पेल में चार मैडन रखते हुए मात्र एक रन देकर दो विकेट हासिल किए। जतीन भारद्वाज को एक विकेट प्राप्त हुआ।
इस प्रतियोगिता में कल चाईबासा क्रिकेट क्लब का मुकाबला चक्रधरपुर के लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब से होगा।
मैच समाप्ति के बाद जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि समिति के लिए गए निर्णय के अनुसार पूरे मैदान में मैच की निगरानी एवं सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कुल 12 सी० सी० टी० बी० अधिष्ठापित किए गए हैं जो सफलतापूर्वक क्रियाशील है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का स्कोरिंग आन लाइन हो रहा है जिसे देश के किसी भी कोने में कोई भी क्रिकेट प्रेमी घर बैठे मैच का लाईव स्कोर क्रिकहीरोस एप्प डाउनलोड कर देख सकते हैं। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि लगभग सोलह हजार दर्शक अब तक इस प्रतियोगिता का लाईव स्कोर घर बैठे देख चुके हैं।