Regional

बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश अनुपस्थित रहने पर मनातू के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व नौडीहा बाजार के बीपीओ का भी वेतन रोकने के निर्देश बच्चों के शिक्षा से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं:उपायुक्त

 

झारखंड: पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने सभी सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि जो शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे,उनका वेतन काटा जायेगा।इसी तरह बैठक में बगैर सूचने के अनुपस्थित रहने पर मनातू के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व नौडीहा बाजार के बीपीओ का भी वेतन रोकने के निर्देश दिये।उपायुक्त गुरुवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

इसी क्रम में उन्होंने बच्चों का खाता खोलने,कक्षा 1 से 12 के बच्चों के बीच पुस्तक वितरण,पोशाक वितरण,छात्रवृत्ति,मध्यान भोजन,स्कूलों में रंगरोहन,खेल सामग्री वितरण,आदि की भी समीक्षा की।बैठक में उपायुक्त रंजन ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिले में बच्चों के शिक्षा से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी।मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने भी विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये।बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला शिक्षा अधीक्षक,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,बीपीओ, समेत अन्य उपस्थित थे।

Related Posts