Crime

बोकारो में भीड़ ने जमीन विवाद पर महिला को ज़िंदा जलाया,हुई मौत, पुत्र भी झुलसा

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:बोकारो ज़िला के रितुडीह में जमीन को लेकर हुए विवाद में भीड़ ने अमीषा परवीन को जिंदा जला दिया। जलने से महिला अमीषा परवीन की मौत हो गयी है। अपनी मां को बचाने के प्रयास बेटा भी गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर 20-25 लोग अमीषा परवीन की हत्या करने के लिए खोजती हुई उसके घर पहुंची। जब वह नहीं मिली तो उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई। वहां से भीड़ उसको खोज रही थी।इस बीच वह अपने घर माराफारी क्षेत्र के बांसगोरा पहुंची । यहां भीड़ ने पकड़ कर पिटाई की और किरोसीन तेल डालकर आग लगा दी।हादसे में अमीषा परवीन का शरीर 80-90 फीसद जल गया था। अमीषा परवीन को बचाने के लिए पहुंचा उसका बेटा मुजीब अली भी जल गया।

अस्पताल में हो गयी मौत

महिला को आग लगाकर भीड़ वहां से चलती बनी। आसपास के लोग दोनों मां-बेटे को सदर अस्पताल ले गये।सदर अस्पताल में बर्न नहीं होने के कारण उसका समुचित इलाज नहीं हो सका। उसे बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच महिला की मौत हो गयी। इधर अमिषा परवीन के बेटे मुजीब का कहना है कि कुछ लोग उसके घर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी दुश्मनी में ये कांड किया गया है। इस हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि घरवालों के अनुसार, कुछ महीने से रिश्तेदारों के साथ परवीन का जमीन विवाद चल रहा था। जमीन करमा मांझी का बताया जा रहा है। आग में घायल महिला का पति काम करने दूसरे राज्य में गया है। आरोपियों की तलाश में माराफारी पुलिस छापेमारी कर रही है।

Related Posts