Regional

माहेश्वरी परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने चौपाल की प्रथम मासिक सभा

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में आज श्री करणी माता जी के मंदिर में चाईबासा के माहेश्वरी परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के चौपाल की प्रथम मासिक सभा बुलाई गई l जिसमें रांची से झारखंड-बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राजकुमार मारू, कोषाध्यक्ष शिव शंकर साबू एवं रांची सभा के सचिव नरेंद्र लखोटिया रांची से पधारे थे l बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ l

बिहार झारखंड प्रदेश माहेश्वरी सभा अध्यक्ष, राजकुमार मारू के निर्देशानुसार रांची में चल रहे चौपाल की तर्ज पर ही चाईबासा में भी दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को चाईबासा चौपाल का गठन किया गया है l

इसका प्रमुख उद्देश्य माहेश्वरी परिवार के वरिष्ठ नागरिकों ( पुरुष वर्ग ) में मेल – मिलाप, आपसी सामंजस्य, आमोद प्रमोद के द्वारा रिश्तो को और भी सुदृढ़ करना है l
इस उद्देश्य की पूर्ति, आपसी सहमति से महीने में एक बार सभा का आयोजन और साल में दो-तीन बार आसपास के पर्यटक स्थलों का भ्रमण जैसे कार्यक्रम रखकर कर सकते हैं l
मासिक सभा में सामाजिक, धार्मिक या अन्य किसी विषयों पर चर्चा, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन, गाना-बजाना जैसे विभिन्न कार्यक्रमों को सम्मिलित कर सकते हैं l

अपने किए गए वादे के मुताबिक अध्यक्ष श्री मारू ने चाईबासा चौपाल के प्रथम मासिक बैठक में चाईबासा पधार कर सभी का उत्साह वर्धन किया l अपने वक्तव्य में, गठन के बाद इतने कम समय में प्रथम मासिक सभा के आयोजन पर, चाईबासा शाखा की सराहना करते हुए, खुशी व्यक्त की l, रांची के चौपाल में हुई लूडो प्रतियोगिता के बारे में बतलाया l अन्य दिशा-निर्देश देकर चौपाल के कार्यक्रमों को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसके बारे में बृहद व्याख्या की l

सभा में झारखंड-बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा के कोषाध्यक्ष शिव शंकर साबू जी ने बतलाया कि आज के कंप्यूटर और मोबाइल के युग में लोगों का मिलना जुलना बहुत कम होता जा रहा है l जिससे लोगों के जीवन में तनाव भी बढ़ रहा है और यह तनाव तब और भी ज्यादा प्रखर हो जाता है जब पति-पत्नी के जोड़े में से , कोई अकेला रह जाता है l तो ऐसे में यह चौपाल लोगों के जीवन के एकांकीपन को दूर कर, तनाव रहित और स्वस्थ जीवन जीने में सहायक साबित होता है l ढलती उम्र में भी लोगों के चेहरे में मुस्कान कायम रहती है और वह अपने आप को पहले से ज्यादा तरुण महसूस करते हैं l

बैठक में रांची प्रदेश के नेतृत्व वृंद के अलावा चाईबासा माहेश्वरी परिवार के बृजलाल दमानी, सुशील मुंधड़ा, सोहन मुंधड़ा, सुशील शारदा, अवीरचंद मोहता, ओमप्रकाश सोनी, सुरेंद्र मोहन शारदा, प्रहलाद मुंधड़ा, जयप्रकाश मुंधड़ा, सोम प्रकाश मुंधड़ा घनश्याम मुंधड़ा, रतनलाल बागड़ी, बसंत चांडक, गिरधरलाल मोहता, राजेश मोहता, श्रीकांत मुंधड़ा, अजय मोहता, विमल बिनानी व अन्य लोग उपस्थित थे l

Related Posts