पूर्व मंत्री राजा पीटर को एन आई ए कोर्ट से नहीं मिली जमानत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राॅंची में NIA के विशेष कोर्ट ने पूर्व मंत्री राजा पीटर को जमानत देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने राजा पीटर की बेल पिटीशन पर अपना फैसला सुनाते हुए उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। बता दें कि बुंडू के एसएस हाई स्कूल में 9 जुलाई 2008 को एक समारोह में पूर्व मंत्री व तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। समारोह में छात्रों को सम्मानित करने और पुरस्कार देने के बाद वे संबोधित कर रहे थे। उसी समय नक्सली कुंदन पाहन दस्ते के नक्सलियों ने स्कूल में आकर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें रमेश सिंह मुंडा, उनके दो सरकारी बॉडीगार्ड शिवनाथ मिंज और खुर्शीद आलम सहित एक छात्र रामधन पातर की मौत हो गयी थी।