जमीन कारोबारी शिव सेना नेता सहित तीन लोगों को अपराधियों ने मारी गोली,तीनों की स्थिति गंभीर…

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राजधानी राँची में इटकी के गुड़गांव में अपराधियों से तीन लोगों को गोली मार दी है। इनमें एक शिव सेना नेता हैं और जमीन कारोबार से जुड़े हुए हैं। सभी जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार इटकी थाना क्षेत्र के गड़गांव में तीन युवकों दीपक सिंह,भोमा सिंह और नरेश महतो नाम के युवकों को अपराधियों ने सरेशाम गोली दी।बताया जा रहा है कि तीनों जमीन कारोबारी हैं।तीनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दीपक सिंह शिवसेना के नेता भी है।
अपराधियों ने दीपक सिंह को जांघ में,भौमा सिंह को पेट मे और नरेश महतो को सिर में गोली मारी है , जो आरपार हो गई।नरेश की स्थिति नाजुक बनी है।इटकी रोड में स्थिति जसलोक अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया है।अस्पताल के बाहर भारी संख्या में इटकी इलाके के लोग पहुँचे हैं।वहीं अस्पताल के बाहर वरीय पुलिस अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।उधर गोलीबारी से इटकी क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।इधर गम्भीर स्थिति को देखते हुए नरेश को दूसरे अस्पताल में रेफर किया है।
घटना के संंबंध में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इटकी के गड़गांव में रहने वाले दबंग दीपक सिंह और भोमा सिंह और नरेश गड़गांव चौक के पास एक होटल के बाहर बैठे हुये थे। तभी, अलग-अलग तीन बाइक पर सवार छह अपराधी वहां पहुंचे। इसके बाद दीपक, भोमा और नरेश को टारगेट कर गोलियों की बौछार कर दी। अंधाधुंध फायरिंग के बाद स्थानीय कुछ लोग अपराधियों की तरफ लपके, तभी सभी शूटर भाग निकले। वारदात के बाद मौके पर जुटे लोगों में कानाफुसी शुरू हो गई। जितनी जुबां, उतनी तरह की बातें सामने आ रही थी। गोली किसने और क्यों मारी गई,इसका खुलासा अभी पुलिस नहीं कर पाई है। ग्रामीण एसपी, बेड़ो डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा को लेकर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की बात कही थी,जो इस गोलीबारी से प्रशासन के दावे का पोल खोल दिया है।